![मुलायम ने दिया छोटी बहू को टिकट, लखनउ कैंट से लड़ेंगी चुनाव](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/52fc9438837ddab2144eb5e53c875e89.jpg)
मुलायम ने दिया छोटी बहू को टिकट, लखनउ कैंट से लड़ेंगी चुनाव
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को राजधानी के कैंट सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।