![अफजाल अंसारी का दावा, भाजपा का खुमार उतार देगी मुलायम की रैली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/6bbac19f506f82d742d8d8057b397e43.jpg)
अफजाल अंसारी का दावा, भाजपा का खुमार उतार देगी मुलायम की रैली
हाल ही में अपने कौमी एकता दल का सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय करने वाले अफजाल अंसारी का कहना है कि भाजपा का मंसूबा सपा के गढ़ में सेंध लगाने का है, लेकिन आगामी 23 नवंबर को गाजीपुर में होने जा रही सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की रैली के बाद भाजपा को जमीनी हकीकत का अंदाजा हो जाएगा।