![शादी के 15 साल बाद पत्नी अधुना से अलग हुए फरहान अख्तर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b54883a92b01497d14eb5dff4662c74a.jpg)
शादी के 15 साल बाद पत्नी अधुना से अलग हुए फरहान अख्तर
बॉलीवुड जगत की कुछ बेहतरीन जोड़ियों में से एक, अभिनेता फरहान अख्तर और उनकी पत्नी अधुना की 15 साल पुरानी शादी अब टूट चुकी है। फरहान अख्तर और पत्नी अधुना ने एक साझा बयान जारी कर अपने अलगाव की घोषणा की है।