जूता फेंके जाने के बाद राहुल बोले भाजपा-संघ ने किया मुझ पर हमला
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर यूपी के सीतापुर में जूता फेंका गया। जूता मिनी बस मेंं टकराया जिसमें खड़े होकर राहुल रोड शो कर रहे थे। जूता राहुल को नहीं लगा बल्कि साथ खड़े जितिन प्रसाद पर लगा और नीचे गिर गया। जूते फेंकने की घटना के बाद राहुल गांधी ने कहा कि अभ्ाी मैं आ रहा था तो मेरे ऊपर भाजपा और संघ वालाें ने हमला किया।