![फांसी को कोर्ट की हरी झंडी, याकूब को अभी राष्ट्रपति से आस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8edbdb9c21da19b976951250e4f97c39.jpg)
फांसी को कोर्ट की हरी झंडी, याकूब को अभी राष्ट्रपति से आस
सुप्रीम कोर्ट में याकूब मेमन की क्यूरेटिव याचिका खारिज हो गई है। कोर्ट ने मृत्यु वारंट को भी सही ठहराया है। नागपुर जेल में याकूब को फांसी दिए जाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि याकूब की अब भी राष्ट्रपति से कुछ उम्मीद बाकी है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति ने याकूब की दया याचिका गृह मंत्रालय को भेजी है।