![सदाशिवम को एनएचआरसी अध्यक्ष नहीं बनाने की अपील](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/da3515ff31e3af5fc3479f41b55ebfea.jpg)
सदाशिवम को एनएचआरसी अध्यक्ष नहीं बनाने की अपील
केरल के मौजूदा राज्यपाल पी. सदाशिवम को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने की सुगबुगाहट जैसे ही तेज हुई, वैसे ही मानवाधिकार संगठनों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संभवतः यह पहला मौका है जब किसी राज्यपाल को इस पद के लिए चुना जा रहा है।