![उम्रदराज फेडरर ने नडाल को लगातार चौथे मुकाबले में हराया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/b9f80870365a12460888eb7f19c4c354.jpg)
उम्रदराज फेडरर ने नडाल को लगातार चौथे मुकाबले में हराया
लॉन टेनिस के सर्वकालिक चैंपियन रोजर फेडरर ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल को इस साल लगातार चौथे मुकाबले में हराकर अपनी टेनिस प्रतिभा का गजब परिचय दिया है। फेडरर ने नडाल को 6-3, 6-4 से हराकर मियामी ओपन का खिताब जीत लिया।