कोर्ट की अवमानना के दोषी ठहराए जा चुके शराब कारोबारी विजय माल्या न्यायिक निर्देश के बावजूद एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट में आज पेश नहीं हुए। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 जुलाई तय की है।
प्रधानमंत्री के गृहनगर गुजरात में अब ‘हुक्का बार’ चलाने पर अधिकतम तीन साल की सजा हो सकती है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उस विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी, जिसमें राज्य के इस तरह की दुकानों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव है।
लखनऊ के अलीगंज इलाके में शनिवार रात रायबरेली की रहने वाली गैंगरेप पीड़िता पर किसी ने तेजाब फेंक दिया। इससे उसके चेहरे का दाहिना हिस्सा और कंधा बुरी तरह झुलस गए। पीड़िता को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। महिला पर नौ साल में यह पांचवां हमला है। इससे पहले 23 मार्च को उसे ट्रेन में तेजाब पिलाने की कोशिश की गई थी। महिला एक कैफे में काम करती है जिसे एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाएं चलाती हैं। तेजाब की घटना सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस महिला से मुलाकात की तथा हर मुमकिन मदद देने का भरोसा दिया। साथ ही एक लाख रुपए का चेक भी दिया।
व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरीकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प के ज्वाइंट स्टेटमेंट के दौरान 2 बार नेशनल सिक्युरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने पीएम मोदी को शर्मिंदा होने से बचाया की। दरअसल ज्वाइंट स्टेटमेंट के दौरान 2 बार पीएम मोदी के पेपर उड़ गए जिसके बाद वहां मौजूद अजीत डोभाल ने बिना देरी किये पेपर समेट कर पीएम को दिए।
बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज जैसे ही इस बात की जानकारी दी, पूरे देश की निगाहें दलित समुदाय से आने वाले रामनाथ कोविंद पर टिक गई हैं। इससे पहले अनुसचित जाति वर्ग से केआर नारायणन देश के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
भारत की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए। भारतीय टीम ने 40ओवर 1 गेंद में सिर्फ 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा एक बार फिर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ शेयर करने को लेकर मुश्किल में पड़ गए हैं। पात्रा ने एक ट्वीट किया, जिसमें ज़िक्र किया गया है कि एनडीटीवी के आंकड़े बताते हैं कि ‘मेक इन इंडिया' एक फ्लॉप शो है। इसे ट्वीट करते हुए पात्रा ने लिखा- एजेंडा। हालांकि पात्रा ने बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
बेनामी संपत्ति मामले में फंसीं मीसा भारती ने आज एक बार फिर आयकर विभाग के सामने पेश नहीं हुईं। विभाग ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश के खिलाफ समन जारी किया था।