![बदनाम हुए तो क्या, दाम मिलेगा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/7add515d81ffd25306b99090a83917ac.jpg)
बदनाम हुए तो क्या, दाम मिलेगा
पीके फिल्म के नाम पर जितनी चिल्ला चोट हो सकती है हो रही है। बैनर-पोस्टर आग के हवाले किए जा रहे हैं। टेलीविजन चैनल पर बहस का बाजार गरम है। यह फिल्म के विषय पर बहस न होकर केसरिया-हरे की बहस हो कर रह गई है।