![सब्सिडी रहित रसोई गैस का दाम 7.5 प्रतिशत घटा](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4426fa71e33fedc8f30cf6a8a746b188.jpg)
सब्सिडी रहित रसोई गैस का दाम 7.5 प्रतिशत घटा
प्राकृतिक गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमत में गिरावट के बाद सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने भी सब्सिडी रहित रसोई गैस के मूल्य में 7.5 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है। इस लिहाज से दिल्ली में पहले 559.50 रुपये पर मिल रहा गैस सिलेंडर (14.2 किलो) आज से 517.50 रुपये में बिकेगा।