![डीयू-एएमयू की वेबसाइट हैक, पाक हैकर्स ने कश्मीर की हिंसा का किया जिक्र](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/16297fff1a0cccb403731ccd28455005.jpg)
डीयू-एएमयू की वेबसाइट हैक, पाक हैकर्स ने कश्मीर की हिंसा का किया जिक्र
दिल्ली यूनिवर्सिटी सहित आईआईटी दिल्ली तथा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को कथित तौर पर पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर लिया। डीयू और एएमयू की वेबसाइट पर खुद को पाकिस्तानी हैकर बताते हुए कश्मीर का जिक्र करते हुए लिखा गया है, ‘क्या तुम लोग जानते हो कि कश्मीर में तुम्हारे हीरो (सैनिक) क्या कर रहे हैं? क्या तुम जानते हो वे कश्मीर में कई बेगुनाहों को मार रहे हैं?