![मलाइका-अरबाज में सब कुछ ठीक नहीं](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/3038bddd9a5a3c68e9c4e8a06be64ceb.jpg)
मलाइका-अरबाज में सब कुछ ठीक नहीं
बॉलीवुड पिछले कुछ दिनों से अलग कारणों से ज्यादा चर्चा में है। फिल्मों और उनके कलाकार के अलावा फिल्मी कलाकारों की जोड़ियां बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। अभी फरहान अख्तर और अधुना अख्तर की तलाक की चर्चाएं खत्म भी नहीं हुई थीं कि अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के अलग होने की चर्चा जोर पकड़ गई है।