पूर्वोत्तर में भीषण भूकंप: कम से कम 11 मरे, सैकड़ों घायल
पूर्वोत्तर भारत में आज 6.7 तीव्रता का भीषण भूकंप आया जिससे कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हैं। भूकंप का केंद्र मणिपुर में था जिससे कई इमारतें ढह गईं तथा लोग दहशत में आ गए। भूकंप के 5 घंटे बाद दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 थी। माना जा रहा है ये भूकंप के बाद आने वाले आफ्टर शॉक हैं।