मां-बाप के द्वारा 'बच्चे का भविष्य' संवारने के उद्देश्य से उन्हें स्कूल भेजा जाना, फिर उस बच्चे का कभी न लौटकर आना या कुछ ऐसे घाव साथ लेकर आना जिससे उबरने में शायद जिंदगी बीत जाए। ऐसे मां-बाप पर क्या गुजरेगी?
देश में रेल दुर्घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पिछले चौबीस घंटों में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में फिर एक रेल हादसा होते-होते टल गया। पीयूष गोयल के रेल मंत्री बनने के बाद गुरूवार को पहली बार एक ही दिन में तीन रेल हादसे हुए।
पिछले तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बारिश के बाद गुरुवार को मुंबई वापस खड़ी हो गई है। लेकिन लोगों के लिए आफत बनी इस बारिश के दौरान कई दर्दनाक हादसे हुए, जिसने कईयों की जिंदगियां छीन ली।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि इस साल जनवरी से अब तक इंसेफेलाइटिस, एनआईसीयू तथा सामान्य चिल्ड्रन वार्ड में कुल 1250 बच्चों की मौत हो चुकी है।
दक्षिणी इंग्लैंड में हुए सड़क हादसे में तीन भारतीयों की मौत हो गई। ये सभी विप्रो में काम करते थे। ये तीनों उस मिनी बस पर सवार थे जो दो ट्रकों की चपेट में आ गई थ्ाी। इस हादसे में कुल आठ लोगों की मौत हुई थी।