![गहलोत बोले, दिग्विजय एमपी पर ध्यान दिए होतेे तो वहां कांग्रेस मजबूत रहती](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/151a5e856229b75a933d0b4bdbe4ef9d.jpg)
गहलोत बोले, दिग्विजय एमपी पर ध्यान दिए होतेे तो वहां कांग्रेस मजबूत रहती
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने पार्टी सहयोगी दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुये सोमवार को कहा कि अगर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्राी ने राज्य के मामलों पर ध्यान केंद्रित किया होता तो वहां पार्टी मजबूत स्थिति में होती।