![अब अमरिंदर बोले, सोनिया थक गई हैं, राहुल को आगे करना चाहिए](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/226732af5757d848a5e275c2d943bd0f.jpg)
अब अमरिंदर बोले, सोनिया थक गई हैं, राहुल को आगे करना चाहिए
पंजाब से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैप्टन अमरिंदर सिहं ने कहा है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी थक चुकी हैं। उन्हें राहुल गांधी को पार्टी की कमान पूरी तरह सौंप देनी चाहिए। इस तरह अमरिंदर भी कांग्रेस नेताओं की उस जमात में शामिल हो गए हैं, जो कांग्रेस की टॉप लीडरशिप में बदलाव की आवाज बुलंद कर रहे हैं।