भारत का एथलेटिक्स में खराब प्रदर्शन बदस्तूर जारी रहा और चक्का फेंक खिलाड़ी सीमा अंतिल ग्रुप बी में क्वालीफाइंग दौर में 20वें स्थान पर रहकर रियो ओलंपिक से बाहर हो गई।
रियो ओलंपिक में खेल मंत्री विजय गोयल और उनके स्टाफ द्वारा नियमों के उल्लंघन के आरोपों के बीच ताजा खबर यह है कि खेल मंत्री के साथ गया आधिकारियों का तीन सदस्यीय दल वापस लौट रहा है। बिजनेस अखबार द इकनॉमिक टाइम्स के अनुसार लौट रहे दल की जगह दूसरा दल रियो जायेगा।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने कहा कि ब्राजील की विसेंटे लोहाइनी ने उसे पहले दौर में चौंका दिया और बड़े टूर्नामेंटों में पहला दौर हमेशा कठिन होता है। साइना ने जीत के बाद कहा , पहला दौर हमेशा कठिन होता है। मैं आज हैरान रह गई।
भारत के स्टार निशानेबाज अभिनव बिंद्रा की दूसरा ओलंपिक पदक जीतने की उम्मीद टूट गयी, वह रियो ओलंपिक खेलों के तीसरे दिन पुरूष वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में तनावपूर्ण शूट ऑफ में करीब से पदक से चूक गये।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सपना जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने पहले दौर में ही तोड़ दिया जबकि वीनस विलियम्स को भी पहली बार खाली हाथ स्वदेश लौटना पड़ेगा।
पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद सिंकफील्ड कप के पहले दौर में अमेरिका के फाबियानो कारूआना से भिड़ेंगे। टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन के अलावा सभी स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
रोस्टन चेज के नाबाद 137 और कप्तान जेसन होल्डर के नाबाद 64 रनों की बदौलत वेस्टइंडीज ने जमैका में खेला गया दूसरा टेस्ट ड्राॅॅ करा लिया है। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन बैटिंग कर अपनी टीम के विश्वास को मजबूत कर दिया है। इसका असर सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में देखने को मिलेगा। अब तक वेस्टइंडीज इस सीरीज में कमजोर नजर आ रही थी, लेकिन अब वह टीम इंडिया पर पलटवार कर सकती है।
भारत के उप कप्तान अंजिक्य रहाणे ने कहा कि टीम की रणनीति वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी केवल एक पारी में बल्लेबाजी करने की थी, जिसमें वह काफी हद तक सफल रही है। भारत ने वेस्टइंडीज के 196 रन के जवाब में अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 500 रन बनाकर समाप्त घोषित की और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 304 रन की बढ़त हासिल कर ली।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पारंपरिक रूप से लोगों को खुद से जोड़ने के साथ-साथ अब आधुनिक दौर के अनुसार हाईटेक होता जा रहा है। इसके तहत संघ अपनी वेबसाइट के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक करने के साथ आईटी पेशेवरों तथा शहरों में रहने वाले युवाओं को भी स्वयं से जोड़ रहा है।