झारखंड में छह नक्सली ढेर
झारखंड के माओवादी हिंसा से प्रभावित लातेहार जिले के जंगलों में सीआरपीएफ के कमांडो के साथ मुठभेड़ में छह संदिग्ध नक्सलियों को आज मार गिराया गया। अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के 209 कोबरा कमांडो का दस्ता जिले के करमडीह-छीपदोहर के जंगलों में गश्त पर निकला था जब सुबह लगभग नौ बजे यह मुठभेड़ हुई।