साल भर मौके को तरसे थे वार्नर को चुनौती देने वाले नीतिश राणा
तीन मैच, तीन पारी। हर पारी में 30 से ज्यादा रन। एक बार अर्धशतक और एक बार 'मैन ऑफ द मैच'। बल्लेबाजी में यह निरंतरता दिखाई है आईपीएल में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज नीतिश राणा ने। आईपीएल के इस सीजन में अब तक उनसे ज्यादा रन (129 रन) सिर्फ डेविड वार्नर (139 रन) ने बनाए हैं। ओरेंज कैप के लिए फिलहाल इन दोनों बल्लेबाजों में होड़ चल रही है।