![एक अप्रैल से वापस नहीं होंगे दिल्ली मेट्रो कार्ड में जमा पैसे](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/5ec6429cd75fa53ccea0c796942e662b.jpg)
एक अप्रैल से वापस नहीं होंगे दिल्ली मेट्रो कार्ड में जमा पैसे
दिल्ली मेट्रो का स्मार्ट रखने वाले अब इसे लौटा कर इसमें जमा राशि वापस नहीं ले पाएंगे। यह नियम एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। अब यात्रियों को कार्ड के एवज में जमा राशि ही लौटाई जाएगी। कार्ड के एवज में मेट्रो यात्रियों से 50 रुपये लेता है।