![आईपीएल: शाहरुख, जूही और जय मेहता को ईडी का समन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/67fd8d7c1787cf0a31e74b2cb77b0668.jpg)
आईपीएल: शाहरुख, जूही और जय मेहता को ईडी का समन
बॉलीवुड स्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फेमा से जुड़े मामले में समन भेजा है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख को ईडी दफ्तर में खुद हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। अब देखना है कि शाहरुख खान ईडी के सामने पेश होते हैं या नहीं।