![सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित, गायत्री टॉपर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/67123f9e15ba63742ceb595143e45c2f.jpg)
सीबीएसई 12वीं बोर्ड के परिणाम घोषित, गायत्री टॉपर
सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में 82 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए और लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों से बाजी मारी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा के परिणाम सोमवार दोपहर 12 बजे घोषित हो गए हैं।