![खुलेआम नकल को लालू यादव का समर्थन](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/72fbdd5a74829dabfe8c26960a5b6bd4.jpg)
खुलेआम नकल को लालू यादव का समर्थन
बिहार में मैट्रिक परीक्षा में कदाचार के राष्ट्रव्यापी निंदा के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि अगर उनकी सरकार होती तो वे परीक्षार्थियों को परीक्षा में उत्तर देने के लिए किताब ले जाने की अनुमति प्रदान कर देते।