![आजाद के निलंबन के बाद आडवाणी खेमा सक्रिय](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/ab3dee6151e538f3943d8b445b058a80.jpg)
आजाद के निलंबन के बाद आडवाणी खेमा सक्रिय
दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद को भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाले जाने के बाद पार्टी के मार्गदर्शक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी फिर सक्रिय हो गए है। आडवाणी और जोशी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने आजाद को पार्टी से निकाले जाने पर चिंता जताई।