राम रहीम को लेकर अकाल तख्त साहिब का यूटर्न
पंजाब में बढ़ रही हिंसा को देखते हुए अकाल तख्त साहिब ने डेरा सच्चा सौदा वाले बाबा राम रहीम पर यूटर्न ले लिया है। अकाल तख्त ने बाबा को दी हुई माफी वापस ले ली है। दरअसल गुरू गोबिंद सिंह का बाना पहनने के मसले पर सिखों की धार्मिक अदालत अकाल तख्त साहिब ने राम रहीम को हाल ही में माफी दी थी।