दिल्ली एमसीडी की दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा। मौजपुर में आम आदमी पार्टी की रेशमा जीतीं है तो पीपलथला में कांग्रेस के मुकेश गोयल ने विजय हासिल की है।
भाजपा शासित छत्तीसगढ़ में सुकमा में हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हो गए। इन्हीं शहीदों में से एक की पत्नी ने कहा है कि सुरक्षा जवानों को एक तरह से कठपुतली बना कर रख दिया गया हैं।
जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच घाटी में बिगड़े हालात से लेकर भाजपा-पीडीपी गठबंधन में आ रही दरार तक कई मुद्दों पर चर्चा की बात कही जा रही है। घाटी में पिछले कुछ महीनों में सेना और सुरक्षा बलों के खिलाफ पत्थरबाजी की घटनाओं में काफी तेजी आई है और हालात सामान्य होने की बजाय लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बात हुई। महबूबा मुफ्ती आज ही केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगी।
पथराव से बचने के लिए कथित तौर पर एक व्यक्ति को मानव ढाल के रूप में सुरक्षा बलों की जीप पर बांधने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विवाद खड़ा हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इसे भयभीत करने वाला करार दिया।
लॉस एंजिलिस में भारतीय समय के अनुसार आज सुबह पांच बजे से 89वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह की शुरुआत हुई। इस बार अवॉर्ड शो में भारतीयों की नजरें भारतीय मूल के देव पटेल पर टिकी हुई थी, लेकिन इस कड़ी में अली ने देव को पीछे छोड़ते हुए बाजी मारी। देव को 'लायन' फिल्मन में अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के नामित किया गया था। इसके साथ ही अली इसे पाने वाले पहले मुस्लिम एक्टर हो गए हैं।
लॉस एंजिलिस में आयोजित ऑस्कर समारोह में बेहद मजबूत दावेदार मानी जा रही फिल्म ‘ला ला लैंड’ को पछाड़कर ‘मूनलाइट’ ने बेस्ट पिक्चर का पुरस्कार जीत लिया। इससे पहले पुरस्कार की घोषणा में हैरान कर देने वाली गड़बड़ी सामने आई थी।