![भारत-द.कोरिया में परमाणु और कर चोरी रोक पर संधि](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/30ac683d08cbb1285c42280f2268f9b2.jpg)
भारत-द.कोरिया में परमाणु और कर चोरी रोक पर संधि
भारत और दक्षिण कोरिया ने अपने संबंधों का स्तर बढ़ा कर उसे विशेष रणनीतिक भागीदारी के स्तर पर ले जाने तथा रक्षा क्षेत्र में सहयोग को प्रगाढ़ बनाने पर आज सहमति जताई। दोनों देशों ने दोहरे कराधान से बचाव समेत सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए।