![देश के 13 राज्यों में सूखे की स्थिति, कृषि योग्य भूमि में लगातार कमी](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/8df25f1e730f00eb8284fa09a4db2345.jpg)
देश के 13 राज्यों में सूखे की स्थिति, कृषि योग्य भूमि में लगातार कमी
देश के 13 राज्य गंभीर सूखे के संकट से जूझ रहे हैं। देश में औसतन हर साल 30 हजार हेक्टेयर खेती योग्य भूमि कम हो रही है। पर्यावरणविदों ने सरकार से मांग की है कि सूखे की समस्या के निपटारे के लिए दीर्घाकालीन पहल करने की जरूरत है।