पीएम मोदी की 97 वर्षीय मां ने भी कतार में लग बैंक से निकलवाए पैसे
पीएम नरेंद्र माेेदी की 97 वर्षीय मां हीराबेन ने मंगलवार को गांधीनगर में अपने गांव के बैंक में अन्य लोगों की तरह ही अपने पुराने नोट बदलवाए। रायसान गांव में स्थित ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में हीराबेन व्हीलचेयर पर पहुंचीं। वह सुबह बैंक पहुंचीं और उनके साथ उनके संबंधी थे।