![पिछले दरवाजे से नहीं लाएंगे समान नागरिक संहिता: सरकार](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4056ad4cb50be3543bf5ae42a686ac08.jpg)
पिछले दरवाजे से नहीं लाएंगे समान नागरिक संहिता: सरकार
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि समान नागरिक संहिता को पिछले दरवाजे और आम सहमति के बिना नहीं लाया जाएगा। उन्होंने इस आरोप से इंकार किया कि भाजपा इस विवावादस्पद मुद्दे को चुनावों विशेषकर उत्तर प्रदेश चुनाव के कारण हवा दे रही है।