![सिंधू की नजरें एशियाई चैम्पियनशिप खिताब पर](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1aa0405a51d2bf513345d88635edcde9.jpg)
सिंधू की नजरें एशियाई चैम्पियनशिप खिताब पर
गिमचियोन में कांस्य पदक जीतने के तीन साल बाद पीवी सिंधू मंगलवार से वुहान (चीन) में शुरू हो रही एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगी और उनकी नजरें पदक जीतने पर टिकी होंगी।