![मारिन पीबीएल नीलामी में सबसे महंगी बिकी, साइना और सिंधू के लिए कम बोली](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/4b8ab717929c05d4c5b69dabbd4a0c91.jpg)
मारिन पीबीएल नीलामी में सबसे महंगी बिकी, साइना और सिंधू के लिए कम बोली
रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दूसरे सत्र की खिलाडि़यों की नीलामी में आज यहां अधिक कीमत नहीं मिली जबकि स्पेन की ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन के लिए सबसे बड़ी बोली लगी।