![लोकसभा में उठी पूर्वोत्तर राज्यों से आफ्सपा हटाने की मांग](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/f8dfefb7d60cac8f66cf9fa2b5de99bb.jpg)
लोकसभा में उठी पूर्वोत्तर राज्यों से आफ्सपा हटाने की मांग
लोकसभा में बुधवार को कई सदस्यों ने पूर्वोत्तर क्षेत्र से (आफ्सपा) सशस्त्र बल विशेष अधिकार कानून हटाने की मांग की। क्षेत्र के समग्र विकास और वहां के युवाओं को देश की मुख्यधारा से जोड़ने की राह में आफ्सपा को बड़ी बाधा बताते हुए सदन में कई दलों के सदस्यों ने सरकार से इसे वापस लेने पर विचार करने का आग्रह किया।