![यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ डीयू शिक्षकों का संसद तक मार्च](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/1395317266d723642fd7046a20598172.jpg)
यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ डीयू शिक्षकों का संसद तक मार्च
विश्वविद्यालय शिक्षकों पर काम को बोझ बढ़ाने औऱ अपने अकादमिक प्रदर्शन के आकलन के लिए यूजीसी के नए मानदंडों के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने सोमवार को बड़ी संख्या में संसद तक मार्च निकाला।