![अपनी प्रतिस्पर्धी भारतीय कंपनी का विज्ञापन नहीं चलाएगी फेसबुक](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e9836ddaeb8c56b9426e9a07c08224a5.jpg)
अपनी प्रतिस्पर्धी भारतीय कंपनी का विज्ञापन नहीं चलाएगी फेसबुक
भारत की कंपनी हाइक मैसेंजर ने फेसबुक पर उसके विज्ञापनों के एक विकल्प को बंद करने का आरोप लगाया जिसके जरिये लोग इस चैटिंग एप्लिकेशन वेबसाइट पर जा सकते हैं। भारती एंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील मित्तल के पुत्र केविन मित्तल की कंपनी हाइक, फेसबुक के स्वामित्व वाले एप्लिकेशन व्हाट्सऐप से प्रतिस्पर्धा कर रही है। हाइक का स्वामित्व भारती और जापान के साफ्टबैंक के संयुक्त उद्यम के पास है।