![नए विवाद में अनुराग ठाकुर, सोशल मीडिया पर खिंचाई](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/2c789c83b29690c57e2616eeb655abe5.jpg)
नए विवाद में अनुराग ठाकुर, सोशल मीडिया पर खिंचाई
बीसीसीआई सचिव और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर टि्वटर पर जनता के गुस्से के शिकार हो रहे हैं। हैशटैग #SHAMEonAnuragthakur टॉप ट्रेंड कर रहा है। इस युवा भाजपा नेता के मामले में यह खास रहा कि टि्वटर पर इन्हें कोसने वालों में भाजपा के लोग भी शामिल हैं।