केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्तार की घड़ी आ गई है। इसके मद्देनजर राजीव प्रताप रूडी समेत कम से कम 8 मंत्रियों के इस्तीफे की खबरें आ रही हैं। यह संभवत: मोदी सरकार का आखिरी ऐसा बड़ा कैबिनेट विस्तार होगा जिसमें कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है जबकि कई नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से अरविंद पनगढ़िया के इस्तीफे को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुद्धिमानी करार दिया है। उन्होंने कहा कि पनगढ़िया ने गलत साबित होने से पहले बुद्धिमानी पूर्वक इस्तीफा दे दिया है।