![राहुल ने कहा, चाय बागान मजदूरों के लिए लड़ेगी कांग्रेस](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/33419b9dccb19db0fabbe6bcea76eec4.jpg)
राहुल ने कहा, चाय बागान मजदूरों के लिए लड़ेगी कांग्रेस
चाय बागान मजदूरों के अधिकारों के लिए लड़ने का संकल्प जताते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाय पर चर्चा तो करते हैं लेकिन उन चाय उत्पादक मजदूरों के बारे में ना तो बात करते हैं और ना ही उन पर ध्यान देते हैं जो गरीबी में किसी तरह जीवन-बसर करते हैं।