रूस जाकर मोदी को भी याद आया बॉलीवुड
बॉलीवुड का जादू सभी पर काम करता है यह तो सुना था। पर यह रूखे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी काम करता है यह तब पता चला जब उज्बेकिस्तान और रूस की यात्रा पर गए मोदी ने कहा कि भारतीय फिल्मों और संगीत को सभी पसंद करते हैं और याद रखते हैं।