थाईलैंड रिपोर्टिंग के लिए बीबीसी पत्राकार को पांच साल की जेल
बैंकॉक बीबीसी के साथ जुड़े एक ब्रिटिश पत्राकार को थाईलैंड में रिपोर्टिंग के सिलसिले में वहां की एक जेल में पांच साल की कैद काटनी होगी। एक प्रसिद्ध पर्यटक द्वीप पर धोखाधड़ी की जांच को लेकर उसके खिलाफ एक वकील ने एक अपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था।