 
 
                                    कालाधन विदेश भेजने के मामले में भारत चौथे नंबर पर: रिपोर्ट
										    भारत कालाधन विदेश में जमा करने के मामले में विश्व में चौथे स्थान पर है और 2004 से 2013 के बीच देश से हर साल करीब 51 अरब डालर का कालाधन बाहर ले जाया गया। यह खुलासा अमेरिका की एक विचार संस्था ने किया है। गौरतलब है कि भारत का रक्षा बजट 50 अरब डालर से कम है। 										
                                                                                
                                     
                                                 
  
  
  
  
  
  
  
  
  
			 
                     
                    