महाराष्ट्र: रायगढ़ के मुरुड बीच पर डूबने से 13 छात्रों की मौत
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में पड़ने वाले रायगढ़ में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को हिला कर रख दिया। रायगढ़ स्थित मुरुड बीच पर पिकनिक मानाने आए 12 छात्रों की समुद्र में डूब जाने की वजह से मौत हो गई। मरने वालों में तीन लड़कियां भी शामिल हैं। सभी छात्र पुणे से पिकनिक मनाने रायगढ़ के मुरुड बीच पर आए थे।