![विधानसभा में एलजी के खिलाफ महाभियोग की गूंज](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bd0ea62a9259e28f66b421d87750e48d.jpg)
विधानसभा में एलजी के खिलाफ महाभियोग की गूंज
उपराज्यपाल और दिल्ली सरकार की जंग के बीच बुलाए गए विधानसभा के विशेष सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा। आम आदमी पार्टी के विधायक आदर्श शास्त्री ने उपराज्यपाल के खिलाफ महाभियोग चलाने का अधिकार दिए जाने की मांग की है।