![कश्मीर: तीन थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरी घाटी से कर्फ्यू हटाया गया](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/bcc7af90a6a8b37f9692e9d76febb148.jpg)
कश्मीर: तीन थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरी घाटी से कर्फ्यू हटाया गया
प्रशासन द्वारा तीन थाना क्षेत्रों को छोड़कर पूरी कश्मीर घाटी से कर्फ्यू हटा दिए जाने के कारण श्रीनगर शहर में जनजीवन सामान्य की ओर लौटने लगा। हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से बीते 51 दिनों से घाटी में कर्फ्यू लगा हुआ था।