
रोनाल्डो यूरोप के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर
रीयाल मैड्रिड के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को युएफा ने यूरोप का सर्वश्रेष्ठ फुटबालर चुना है जिन्होंने पिछले सत्र में चैम्पियंस लीग और पुर्तगाल के साथ यूरो 2016 खिताब जीता। रोनाल्डो को दूसरी बार यह पुरस्कार मिला है।