![असम चुनाव : केवल 8.6 प्रतिशत महिला प्रत्याशी ही हैं मैदान में](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/e8e78af670a4198ff2911e1730a4c660.jpg)
असम चुनाव : केवल 8.6 प्रतिशत महिला प्रत्याशी ही हैं मैदान में
असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में महिलाओं ने भले ही पुरूषों को पछाड़ दिया हो लेकिन इस चुनाव में कुल उम्मीदवारों में से केवल 8.6 प्रतिशत महिलाएं ही अपनी किस्मत आजमा रही हैं। 2011 चुनाव के मुकाबले सभी बड़े राजनीतिक दलों ने इस बार कम महिलाओं को टिकट दिए हैं।