![जाट आंदोलन: महिला पुलिस दल करेगा मुरथल कांड की जांच](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/fcdcd53339584f3adbcf5fb0ad23693c.jpg)
जाट आंदोलन: महिला पुलिस दल करेगा मुरथल कांड की जांच
जाट आंदोलन के दौरान हरियाणा के मुरथल में महिलाओं के साथ कथित बलात्कार मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय महिला पुलिस अधिकारियों के एक दल का गठन किया गया है। शनीवार को इस जांच दल ने कथित घटनास्थल वाले स्थान का दौरा किया।