![मुलायम पीएम, राहुल डिप्टी तब हो सकता है गठबंधन: अखिलेश](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/336449bc4d8f6e89237758bd06d5349e.jpg)
मुलायम पीएम, राहुल डिप्टी तब हो सकता है गठबंधन: अखिलेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर एक सुझाव दिया है। उनका कहना है कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनें और राहुल गांधी डिप्टी पीएम तब कांग्रेस के साथ समझौता हो सकता है।