![सांसदों ने की सम-विषम योजना की आलोचना, बताया अपमानित करने वाला](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a93a37509c5dbb28f88f980e3653f6d6.jpg)
सांसदों ने की सम-विषम योजना की आलोचना, बताया अपमानित करने वाला
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण पर काबू पाने के लिए शुरू की गई दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी सम-विषम योजना की सोमवार को संसद में तीखी आलोचना की गई और सदस्यों ने आरोप लगाया कि इसका मकसद सांसदों को अपमानित करना है।