![कतर VS खाड़ी देशों के टकराव में आखिर मुश्किल में क्यों है पाकिस्तान?](https://outlookhindi-assets.s3.ap-south-1.amazonaws.com/public/uploads/article/gallery/a6d49f0ce0cffe818e04198b1501cfa8.jpg)
कतर VS खाड़ी देशों के टकराव में आखिर मुश्किल में क्यों है पाकिस्तान?
कतर और खाड़ी देशों के बीच चल रहे टकराव में पाकिस्तान भी मुश्किल का सामना कर रहा है। एक मुलाकात के दौरान सउदी अरब के शाह सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पूछा है कि वें किसके साथ है, कतर के या फिर उनके यानी सउदी अरब के?